योजना भवन में दो करोड़ 31 लाख से अधिक की नगदी एवं एक किलो सोना बरामद
जयपुर, शनिवार, 20 मई 2023। राजस्थान की राजधानी जयपुर में योजना भवन के बेसमेंट में दो करोड़ 31 लाख से अधिक रुपए और एक किलो सोना बरामद किया गया है। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार रात मीडिया को इसकी जानकारी दी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि योजना भवन में पड़ी फाइलों को निकालकर उन्हें कम्यूटराइज्ड करने का कार्य किया जा रहा था कि इस दौरान योजना भवन के बेसमेंट में दो अलमारियों की चाबी नहीं मिलने पर उनके लॉक तोड़ कर खोलने पर एक अलमारी में तो फाइलें मिली जबकि दूसरी अलमारी में ट्रॉली बैग सहित दो बैग मिले। ट्रॉली बैग को खोलने पर उसमें दो करोड़ 31 लाख 49 हजार 500 रुपए मिले। बरामद नोट 2000 और 500 के है। दूसरे बेग में एक किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि बरामद राशि एवं सोने को जब्त कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि यह अलमारी किसके पास थी, इसकी जांच की जा रही है और इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। उधर यह मामला सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई। राजस्थान सचिवालय जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठकर शासन चलाते हैं वहां करोड़ों की नकदी और सोना बरामद होना इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में है।
राठौड़ ने कहा ''दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने का बयान देने वाले मुख्यमंत्रीजी आप केवल इतना बता दीजिए कि आपका सचिवालय दो हजार के अनगिनत नोटों को क्यों उगल रहा है । योजना भवन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में किन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए छिपाकर रखे गए। उन्होंने कहा कि आनन फानन में अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में आईटी, ईडी और एसीबी जैसे विभागों का कोई अधिकारी शामिल नहीं, आखिर माजरा क्या है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार का पेट काला धन निगलते-निगलते ऊपर तक भर गया है, इसलिए सचिवालय ने करोड़ों की नकदी और सोना उगल दिया।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...