क्या आपने देखा ऎसा पेड

वैसे तो आपने बहुत से पेड देखे होंगे। उनमें से कुछ तो आपके दिल को जरूर लुभा देते है। हाल ही में एक ऎसे पेड का मामला सामने आया जिसे देख यकीनन आप डर सकते है। यह पेड हॉरर फिल्मों में दिखाया जाता है ठीक वैसा ही दिखता है।दरअसल यह पेड कुछ अलग इसलिए है क्योंकि यह रेशम के धागे से ढका हुआ है। जी हां, इस मृत पेड में अब एक भी पत्ती नही बची है। करीब दो साल पहले तक इस पर अब रेशम के कीडों का साम्राज्य है रेशम के कीडों ने अपनी लार से निकलने वाले रेशम के धागे से इसे पूरी तरह लपेट रखा है। सूत्रों के अनुसार फोटोग्राफर थॉमस मारेंट अपने मित्र के साथ टहल रहे थे। उसी दौरान उल्होंने इस विचित्र पेड को देखा और कैमरे में कैद कर लिया।

