क्या आपने देखा ऎसा पेड

वैसे तो आपने बहुत से पेड देखे होंगे। उनमें से कुछ तो आपके दिल को जरूर लुभा देते है। हाल ही में एक ऎसे पेड का मामला सामने आया जिसे देख यकीनन आप डर सकते है। यह पेड हॉरर फिल्मों में दिखाया जाता है ठीक वैसा ही दिखता है।दरअसल यह पेड कुछ अलग इसलिए है क्योंकि यह रेशम के धागे से ढका हुआ है। जी हां, इस मृत पेड में अब एक भी पत्ती नही बची है। करीब दो साल पहले तक इस पर अब रेशम के कीडों का साम्राज्य है रेशम के कीडों ने अपनी लार से निकलने वाले रेशम के धागे से इसे पूरी तरह लपेट रखा है। सूत्रों के अनुसार फोटोग्राफर थॉमस मारेंट अपने मित्र के साथ टहल रहे थे। उसी दौरान उल्होंने इस विचित्र पेड को देखा और कैमरे में कैद कर लिया।


Similar Post
-
क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है?
एक बार तो पढकर आप भी चौंक गए होंगे कि आखिर ट्रेनों को जंजीर से बांधने ...
-
खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल करवा चुकी हैं इतनी सर्जरी, हुआ ये हाल
आज के समय में खूबसूरत दिखने और मनचाहा फिगर पाने के लिए लोग क्या-क्या ...
-
स्कूटी की सीट पर बना डाला गरमा-गरम डोसा
वैसे तो कहा जाता है कि राजस्थान में सबसे तेज गर्मी पड़ती है लेकिन लग ...