कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हिरासत में लिया गया घुसपैठिया

जम्मू, सोमवार, 15 मई 2023। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक घुसपैठिये को हिरासत में लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने एलओसी पर एक संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके तुरंत बाद तारकुंडी क्षेत्र से एक घुसपैठिये को हिरासत में लिया। उन्होंने कहा कि घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले का मोहम्मद उस्मान है। फिलहाल, हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...