बंगाल पुलिस बल में रिक्त पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन महीने में पूरी की जाए: ममता बनर्जी
कोलकाता, शुक्रवार, 12 मई 2023। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से राज्य पुलिस बल में हजारों रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तीन महीने के भीतर पूरी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को सात दिन का शुरुआती प्रशिक्षण दिया जा सकता है और फिर उन्हें बल में शामिल किया जा सकता है। ममता ने बृहस्पतिवार को यहां राज्य सचिवालय में ‘उत्कर्ष बांग्ला’ की समीक्षा बैठक में कहा, पुलिस बल में हजारों पद रिक्त हैं। मेरा सुझाव है कि सात दिन का शुरुआती प्रशिक्षण होना चाहिए और बाकी प्रशिक्षण क्षेत्र में दिया जा सकता है। सभी रिक्त पदों को तीन महीने के भीतर भरा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता है कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल हो।
Similar Post
-
एसजीपीसी ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
अमृतसर, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजा ...
-
किसानों को नजरंदाज नहीं किया जा सकता: धनखड़
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ...
-
केन्द्र सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा
नई दिल्ली, गुरुवार, 16 जनवरी 2025। केन्द्र सरकार ने दिल्ली विधा ...