खुद के लिए बना डाली ‘स्कारलेट जॉन्ससन’

img

इस तस्वीरे में आप एक खूबसूरत युवती को देख रहे है। यह दिखने में तो बिल्कुल असली युवती लग रही है लेकिन यह एक रोबोट है। हॉन्गकॉन्ग के एक शख्स ने केवल अपने लिए ये बेहद खूबसूरत फीमेल रोबोट बनाई है।यह रोबोट हूबहू एक मशहूर हॉलिवुड एक्ट्रेस की तरह दिखती है।‘डिजिटल ट्रेंड्स’ के मुताबिक, हॉन्गकॉन्ग के एक ग्राफिक डिजाइनर ने करीब एक साल 6 महीने और 50,000 डॉलर से भी ज्यादा खर्च करने के बाद यह रोबोट बनाई है। हालांकि, वह एक्ट्रेस का नाम नहीं बताना चाहता, लेकिन उस एक्ट्रेस का नाम है- स्कारलेट जॉन्ससन।यह क्रॉस-टॉप्ड ह्यूमनॉइड मौखिक कमांड्स पर प्रतिक्रिया भी करती है। इसके अलावा फेशियल एक्सप्रेशन्स भी करती है। रिकी मा’ नाम के ग्राफिक डिजाइनर ने फुल साइज़ रोबोट बनाया है। जिसका नाम ‘मार्क 1’ रखा है। इसका एक वीडियो भी आया है। एक्चुअल न्यूज ने इसे इंटरनेट पर अपलोड किया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement