इस शख्स के आगे सांप-मकडी भी फेल

img

यह दुनिया अजीबोगरीबों लोगों से भरी पडी है। ऐसे कई लोग है जिनके बारे में जानकर कोई भी अपने दांतों तले अंगूलियां दबा लेगा। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक रेंगेते हुए शख्स को देखा जाता है। इसे देखकर आपके दिमाग में एक साथ छिपकली, मकडियां और सांप की छवि बन जाएगी। दरअसल, यह शख्स अपने शरीर को ऐसे मरोड लेता है जैसे उसके अंदर हड्डियां ही नहीं हो। कोई भी शख्स को अगर अचानक देख ले तो शायद वह घबरा जाए। पूरे शरीर को रबड़ की तरह तोड़ मरोडऩे वाले शख्स का नाम ट्रॉय जेम्स है।

ट्रॉय जेम्स ने अपनी इस कला की प्रस्तुति द वोइड सैडोहंटर्स और स्ट्रेन पुलिंग ऑफ ए सिमिलर फीट प्रतियोगिता में किया। इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को लोग काफी संख्या में शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों के आ रहे कमेंट पढक़र लगता है कि लगभग सभी लोग इसे देखकर अचंभित हो गए। कई लोग तो इस देखकर डर गए। कुछ लोगों ने तो लिखा है कि यह वीडियो देखकर उन्हें डरावनी फिल्म देखने जैसा अनुभव हुआ।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement