महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

सांगली, शनिवार, 06 मई 2023। महाराष्ट्र के सांगली में विजौर-गुहागर राजमार्ग पर अमृतवाड़ी फाटा पर शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि यह परिवार कार से गंगापुर में भगवान श्री दत्ता के दर्शन करने के बाद जट लौट रहा था, तभी उनका वाहन सड़क किनारे खड़े एक डम्पर से टकरा गया। दुर्घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए यहां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान कार चालक दत्ता हरिबा चव्हण (40) , नामदेव पुनप्पा सावंत (65), पद्मिनी नामदेव सावंत (60), श्लोक आकाशदीप सावंत (08) और मयूरी आकाशदीप सावंत (38) के रूप में की गयी है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।


Similar Post
-
दिल्ली में ‘वय वंदना योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
नई दिल्ली, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। दिल्ली सरकार ने सोमवार को ‘आ ...
-
मणिपुर के इंफाल में दो उग्रवादी गिरफ्तार
इंफाल, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले से प् ...
-
झारखंड उच्च न्यायालय ने रिम्स निदेशक को हटाए जाने के आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया
रांची, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। झारखंड उच्च न्यायालय में राजेंद् ...