‘रॉयल रैंसमवेयर’ के खिलाफ साइबर चेतावनी
नई दिल्ली, गुरुवार, 04 मई 2023। भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने ‘रॉयल रैंसमवेयर’ वायरस के खिलाफ चेतावनी जारी की है जो संचार, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की और लोगों की कम्प्यूटर प्रणाली में घुसपैठ करता है तथा निजी जानकारी सार्वजनिक नहीं करने के एवज में बिटकॉइन में भुगतान करने को कहता है। इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम या सीईआरटी-इन ने अपने ताजा परामर्श में कहा है कि यह इंटरनेट रैंसमवेयर विभिन्न तरीकों से घुसपैठ करता है जिनमें फिशिंग ईमेल, दुर्भावनापूर्ण डाउनलोड और सोशल इंजीनियरिंग के अन्य प्रारूप हैं।
साइबर विशेषज्ञों ने बताया कि सबसे पहले इस रैंसमवेयर का पता जनवरी 2022 में चला था और यह पिछले साल सितंबर के आसपास सक्रिय हुआ था। तब अमेरिकी अधिकारियों ने इसके प्रकोप के खिलाफ परामर्श जारी किये थे। परामर्श में कहा गया है, ‘‘रॉयल रैंसमवेयर विनिर्माण, संचार, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा आदि जैसे महत्वपूर्ण अवसंरचना क्षेत्रों को और व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को निशाना बना रहा है।’’ इसमें कहा गया है कि इसके जरिये हैकर बिटकॉइन में भुगतान मांगता है। परामर्श के अनुसार, ‘‘भुगतान नहीं करने पर निजी जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती है।’’
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
