किचन में पहुंची प्रियंका गांधी, रेस्टोरेंट में बनाया डोसा, दिखा अनोखा अंदाज
मैसुरु (कर्नाटक), बुधवार, 26 अप्रैल 2023। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने चुनावी राज्य कर्नाटक में बुधवार को अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम से विराम लिया और यहां एक रेस्तरां में डोसा बनाने के कुछ गुर सीखे। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार, पार्टी महासचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला एवं कुछ अन्य लोगों के साथ प्रियंका मैसुरु के सबसे पुराने रेस्तरां में से एक ‘मयलारी होटल’ में नाश्ता करने गई थीं। इडली और डोसा खाने के बाद प्रियंका ने डोसा बनाने की कला सीखने की इच्छा जताई। इस पर रेस्तरां का मालिक फौरन मान गया और उन्हें रसोई में ले गया। डोसा बनाने के लिए उन्होंने तवे पर डोसे का घोल डाला और उसे बिल्कुल सही आकार में फैलाया। हालांकि समय पर नहीं पलट पाने के कारण कम से कम दो डोसे जल गए, जिससे आसपास के लोग हंस पड़े। बाद में प्रियंका ने रेस्तरां के मालिक और उनके परिवार का शुक्रिया अदा किया और उनके साथ सेल्फी ली।
Similar Post
-
कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा, फिलहाल मुख्यमंत्री बदलने का सवाल ही नहीं
बेंगलुरु, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने म ...
-
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने लाडवा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
चंडीगढ़, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब ...
-
तमिलनाडु सरकार ने पट्टा समझौता समाप्त कर मद्रास रेस क्लब का अधिग्रहण किया
चेन्नई, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। तमिलनाडु के राजस्व विभाग ने 730.8 ...