इस नाई के पास है ऐसा उस्तरा, सैकडों रुपए खर्च कर लोग शौक से करवाते हैं हजामत
आपने दुनिया में कई सारे नाई देखे होंगे। बहुत से नाई ऐसे होते हैं जो लोगों की नई-नई हेयर स्टाइल बनाते है। लेकिन आज हम जिसके बारे में बताने जा रहे हैं। कुछ हटके करने की चाहत में उससे दाढ़ी और बाल बनवाने की चाहत में लोग दूर-दूर से उसके पास आते है। जी हां, पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली शहर में एक ऐसा सैलून स्थित है, इस सैलून का नाम उस्तरा मेन्स स्टूडियो है। जहां पर लोगों की हजामत बनवाने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है। वहीं इस सैलून के मालिक रामचंद्र दत्तात्रेय लोगों के बीच अपने खास अंदाज के लिए ही काफी फेमस हैं।
दरअसल, इस सैलून में लोगों की हजामत बनाने के लिए किसी लोहे के उस्तरे का नहीं बल्कि सोने के उस्तरा किया जाता है। रामचंद्र दत्तात्रेय ने अपने माता-पिता की 33वीं शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए ही इस उस्तरे को खरीदा था और पुणे में एक कारीगर के द्वारा इस सोने के उस्तरे को बनवाया। इस उस्तरे को बनाने में साढे तीन लाख रुपए का खर्च आया है। ये सोने का उस्तरा 18 कैरट के साढ़े दस तोले सोने का हैं। ये उस्तरा पुणे के एक कारीगर ने 20 दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया है।
जब यहां के लोगों को इस बात का पता चला तो यहां हजामत बनवाने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे। यही नहीं इस सैलून के बाहर लगातार लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है। लोग सोने के उस्तरे से हजामत बनवाने के लिए घंटों का इंतजार भी करते हैं। वहीं रामचंद्र कहते हैं कि मैने कुछ अलग करने के उद्देश्य से ही यह निर्णय लिया और ग्राहकों ने भी इस फैसले को काफी पसंद किया और लोग जो पहले हजामत के लिए 40 रुपए देते थे वे अब 200 रुपए का भुगतान करते हैं।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...