गाय ने बच्चों के साथ खेला फुटबॉल
क्या आप ने कभी किसी गाय को फुटबॉल खेलते देखा है, वो भी मैदान में छोटे बच्चों के साथ। ये बात सुनकर आपको थोड़ी हैरान तो जरूर होगी, लेकिन ये सच है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाय का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय लडक़ों के साथ फुटबॉल खेलती नजर आ रही है। मैदान में लडक़ों के एक ग्रुप के साथ एक गाय फुटबॉल खेलती दिख रही है। इस वीडियो में गाय जिस तरह से फुटबॉल खेल रही है उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है।
ये वीडियो गोवा के किसी स्थान का है। लडक़ों की तरह गाय भी फुटबॉल को लेने के लिए उनके बीच दौड़ती है। वीडियो में गाय अपने पैरों के नीचे फुटबॉल को पकड़े हुए नजर आ रही है। पहले तो गाय अपने पैरों नीचे फुटबाल को पकड़े हुए लडक़ों का इंतजार करती नजर आती है और जब लडक़ों के ग्रुप में से एक लडक़ा फुटबॉल लेने के लिए गाय के करीब जाने की कोशिश करता है तो वो उसे सिंग दिखाने लगती है। लडक़ों के ग्रुप में से बारी-बारी से सभी लडक़े फुटबॉल गाय से लेने की कोशिश करते हैं, आखिर में एक लडक़ा गाय से फुटबॉल लेने में कामयाब हो जाता है। इसके बाद गाय फुटबॉल के लिए लडक़ों के पीछे दौड़ती है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...