यह अपनी बांह से चार्ज कर सकता है मोबाइल और ड्रोन

img

कहते हैं कि कभी कभी कुछ बुरे होने में भी अच्छा हो जाता है। ऐसा ही एक व्यक्ति के साथ हुआ जब एक हादसे के बाद उसका हाथ काटना पडा। इस व्यक्ति का नाम है जेम्स यंग। बायोलॉजिकल साइंटिस्ट जेम्स चार साल पहले पूर्वी लंदन में डॉकलैंड लाइट रेलवे ट्रेन से दोस्तों के साथ घूमने के लिए जाने वाले थे। जेम्स प्लेटफॉर्म के काफी करीब चल रहे थे और जब ट्रेन आई, तो उन्होंने दरवाजे खोलने के लिए अपना हाथ आगे बढाया। ट्रेन अभी रुकी नहीं थी, जिससे वह घूम गए और अपना बैलेंस खो दिया और दो बोगयिों के बीच गिर गए। इस हादसे में उनका बायां हाथ और पैर बुरी तरह घायल हो गया, जिसे बाद में काटना पडा था। साथ ही जेम्स के लंग्स भी टूट गए थे और स्कल और फेस पर फ्रैक्चर हो गया था। लेकिन इस दुर्घटना ने जेम्स के जीवन में बहुत बडा बदलाव किया। जेम्स काईबोर्ग के एक प्रयोग का हिस्सा बने, जिसके तहत उन्हें बायोनिक आर्म लगाई गई।

 जेम्स एक गेमिंग कंपनी कोनामी के साथ उनके प्रयोग का हिस्सा बन गए। जेम्स पर प्रोस्थैटिक लिंब की टेस्टिंग की गई। इसमें रोबोटिक्स को नर्व और मसल्स के साथ जोड दिया गया था, जिससे इसे पहनने वाले के व्यक्तित्व के साथ वह सामांजस्य बिठा सके। प्रोस्थैटिक आर्टिस्ट सोफी डी ओलिवेरा बराता ने बायोनिक आर्म लगाई, जो अल्टरनेटिव लिंब प्रोजेक्ट के क्रिएटर हैं। इस आर्म में मसल्स के सिग्नल्स को सेंसर्स डिटेक्ट करते हैं। इसके बाद हाथ बैटरी की मदद से काम करता है। अपने हाथ के जरिए जेम्स अपना मोबाइल और ड्रोन विमान तक चार्ज कर सकते हैं, जिसे कंधे के बाहरी हिस्से में पैनल में लगाया गया है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement