गजब! ये है दुनिया के सबसे ब़डे हाथ

img

कहते है भगवान की माया भगवान ही जाने, भगवन का इस धरती पर होना सत्य है पर भगवन के नाम पर चल रहे ढोंग असत्य है , कुछ ऐसा की असत्य झारखंड स्टेट के एक नन्हे बच्चे से साथ जोड़ा जा रहा है जिसका शरीर सामान्य स्तिथि में नहीं है, यह बच्चा बचपन से अपने विशाल हाथों का बोझ ढो रहा है जिसका वजन 2 बड़े पत्थर के बराबर है। लोगों का इस बारे में कहना है की वे अपने पापों की सजा भुगत रहा है। इस बच्चे का नाम कलीम है जिसके बड़े हाथ होने के कारण उसे स्कूल आने से मना कर दिया है, इस बच्चे की परवरिश झारखंड में हुई है, बॉडी डिसऑर्डर के कारण बच्चे के हाथ ने बड़े विशाल हाथी जैसा रूप ले लिया है। पिता ने अब कलीम के सही होने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन तभी नेशनल सर्जन ने एक कैंपेन दौरान कलीम को नई ज़िन्दगी देने का फैसला किया है। नेशनल सर्जन ने यह दवा किया है की कलीम सर्जरी के बाद नार्मल बच्चों की तरह स्कूल जा सकेगा और पढाई भ ई कर सकेगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement