इस लडकी पर पानी गिरते ही लग जाती है आग
कहते हैं पानी हमेशा शीतलता देता है। इंसान ही नहीं किसी भी जीव को अगर जिंदा रहना है तो उसके लिए पानी बहुत जरूरी है। आपको बता दें कि एक ऎसी महिला है जिसके लिए पानी बहुत नुकसान दायक है। यह महिला पानी से दूर रहती है इसका कारण है कि अगर इस महिला के शरीर पर पानी की एक बूंद भी पड जाए तो उसका शरीर जलने लगता है। इस महिला की उम्र 17 साल है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार नियाह सेल्वे नाम की इस ल़डकी को एक ऎसी एलर्जी जिसमें उसके शरीर पर पानी की एक बूंद भी गिर जाए तो उसे दर्दनाक रैशेज हो जाते हैं। नियाह ने बताया कि जब भी पानी उसके शरीर के संपंर्क में आता है तो ऎसा लगता है उसका शरीर जलने लगा है। पानी से होने वाली यह जलन पानी से ही कम होती है लेकिन इस यह नहीं कहा जा सकता कि इसमें कितना वक्त लगेगा।
नियाह को पानी से जो तकलीफ होती है उसके चलते वो रो तक नहीं पाती क्योंकि आंसू उसके चेहरे पर आते ही जलने का अनुभव होने लगता है। डॉक्टरों ने नियाह की बीमारी का पता तो लगा लिया है लेकिन इसका कोई इलाज नहीं है। नियाह के अनुसार उसे पानी पीने में कोई तकलीफ नहीं होती। अब वो तरह-तरह की दवाईयों के जरिये इस एलर्जी को कम करने की कोशिश में लगी हैं, वो जब भी नहाती हैं तो पूरी कोशिश करती हैं कि जल्द से जल्द उसे सुखा ले ताकि तकलीफ कम हो।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...