गुड फ्राइडे पर विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं ने प्रभु ईसा को किया याद
नई दिल्ली, शुक्रवार, 07 अप्रैल 2023। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गुड फ्राइडे के अवसर पर शुक्रवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं। धनखड़ ने एक ट्वीट में लिखा, ''गुड फ्राइडे हमें मानवता के लिए ईसा मसीह द्वारा दिए गए महान बलिदान की याद दिलाता है। आइए इस दिन हम प्रभु ईसा द्वारा दिखाए गए करुणा, दया और क्षमा के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
बिरला ने बधाई देते हुए एक ट्वीट में लिखा, ''गुड फ्राइडे आभार व्यक्त करने और सर्वशक्तिमान के सामने अपना सिर झुकाने का दिन है। यह हमें प्रेम, दया और शांति के शाश्वत गुणों में अपने विश्वास को दोहराने का अवसर देता है। आज, आइए, हम मानवता की सेवा के लिए खुद को फिर से समर्पित करें और करुणा, सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलायें।
मोदी ने गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसा मसीह के बलिदान की भावना को याद किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''आज गुड फ्राइडे पर, हम उस बलिदान की भावना को याद करते हैं, जो प्रभु मसीह के पास थी। उन्होंने दर्द और पीड़ा को सहन किया, लेकिन वह सेवा और करुणा के अपने आदर्शों से कभी विचलित नहीं हुए। कामना है कि प्रभु मसीह के विचार लोगों को प्रेरणा देते रहें।
खड़गे ने कहा, ''गुड फ्राइडे पर, करुणा, क्षमा और सहानुभूति की भावना हमारा मार्गदर्शन करें। हमारे चारों तरफ दया, शांति और मानवता हो। गांधी ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ''यह गुड फ्राइडे हर दिल को प्यार, शांति और करुणा से भर दे।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
