पंजाब सरकार ने तीन लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए

img

चंडीगढ़, मंगलवार, 28 मार्च 2023। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने तीन लाख से ज्यादा दिव्यांग जनों को विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र (यूडीआईडी) जारी किए हैं। एक सरकारी बयान के मुताबिक, एक ही कार्ड के आधार पर ‘दिव्यांग’ लोगों को केंद्र और पंजाब सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ देने के लिए एक यूडीआईडी बनाई गई है और राष्ट्रीय स्तर पर इसका डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री कौर ने कहा, “ पंजाब सरकार ने 23 मार्च 2023 तक राज्य में 3,07,219 दिव्यांग व्यक्तियों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए हैं।” कौर ने कहा कि पंजाब सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए एक ‘‘दिव्यांग प्रकोष्ठ’ स्थापित किया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement