बाराबंकी में युवक का शव तालाब से बरामद,11 आरोपी गिरफ्तार

img

बाराबंकी (उप्र), शुक्रवार, 24 मार्च 2023। बाराबंकी जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने 23 वर्षीय एक युवक की मौत के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि गांव में शांति-व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के केवाड़ी गांव में 21 मार्च को एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें 23 ‍‍वर्षीय युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। मंगलवार को युवक एक तालाब में पड़ मिला जिसे अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया और वह तालाब से न निकलने पाए इसलिए पथराव किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक पर हमला तब हुआ जब गांव की एक स्कूली छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल से लौटते समय युवक ने उससे छेड़छाड़ की। मामला इसलिए बढ़ गया क्योंकि लड़की और युवक अलग-अलग समुदाय से थे। युवक पर हमले के बाद उसके आक्रोशित परिजन छात्रा के घर पहुंचे और हंगामा किया। स्थिति को भांपते हुए स्थानीय प्रशासन ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया, ”मृतक के परिजनों की तहरीर पर 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिनमें से 11 आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार कर लिया।” उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और गांव में शांति बनी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement