यह है रबर ब्वॉय, 180 डिग्री तक घुमा लेता है गर्दन
सोशल मीडिया में इन दिनों एक लडका काफी सुर्खियां बटोर रहा है। गुजरात के रहने वाले यश शाह के कारनामे को देखकर हर कोई हैरान है। यश अपनी गर्दन को 180 डिग्री तक घुमा लेता है। इतना ही नहीं वो अपने हाथ और पैरों कोभी 360 डिग्री तक मोड लेते है। 18 साल के यश को लोग रबरब्वॉय के नाम से पुकार रहे है। क्योंकि यश वो सब कर सकते हैं जो करने के बारे में एक आम आदमी सोच भी नहीं सकता। आप तस्वीरों में देख सकते है कि यश अपने हाथ-पैरों को 360 डिग्री तक मोड़ लेते हैं और अपनी गर्दन को 180 डिग्री तक। यश का कहना है कि भारत का सबसे फ्लेक्सिबल इंसान होने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिमका बुक में शामिल किया जाए। सूरत का यह रबर ब्वॉय यश अपने शरीर को टेनिस रैकेट में से भी निकाल लेते हैं। वो अमेरिका के डेनियल ब्राउनिंग स्मिथ से इंस्पायर है। यश ने बताया कि वो ये सब तीन साल से कर रहे हैं और प्रैक्टिस में उनके दादा उनकी मदद करते हैं। यश और उनकी मां दोनों का मानना है कि यश के शरीर की ये फ्लैक्सिबिलिटी भगवान का तोहफा है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...