राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली, शुक्रवार, 17 मार्च 2023। राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष का टकराव लगातार पांचवे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा जिसके कारण सदन की कार्यवाही सोमवार 20 मार्च तक स्थगित कर दी गई। सदन में आज भी शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका। सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए सदस्य जागेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पूर्व सदस्य करनेंदू भट्टाचार्य के निधन की जानकारी भी सदन को दी और सदन मौन खड़े होकर दिवंगत सदस्य को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभापति ने आवश्यक विधायी दस्तावेज पटल पर रखवायें और कहा कि उन्हें विभिन्न सदस्यों से नियम 267 के अंतर्गत 11 नोटिस मिले हैं।
अदानी समूह की कंपनियों के मामले से संबंधित ये नोटिस कांग्रेस के नीरज डांगी, अखिलेश प्रताप सिंह, कुमार केतकर, नासिर हुसैन, ऐमी याग्निक, रंजीता रंजन, केसी वेणुगोपाल और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इलावरम करीम ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी नोटिस नियमों के अनुरूप नहीं होने के कारण खारिज किए जाते हैं। इससे सदन में शोर-शराबा होने लगा। विपक्षी दलों के सदस्य नारे लगाते हुए सभापति के आसन की ओर बढ़ने लगे। सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपनी सीटों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही सोमवार 20 मार्च तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ था और अभी तक हिंडेनबर्ग रिपोर्ट और विदेशों में भारतीय लोकतंत्र का अपमान करने के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव बना हुआ है, जिसके कारण इस सप्ताह किसी भी दिन शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं चल सका तथा कोई भी अन्य कामकाज नहीं हो सका।


Similar Post
-
बंगाल की खाड़ी पर समुद्री तूफान का गहरा दबाव, अगले दो दिन में चक्रवात में तब्दील होने की आशंका
भुवनेश्वर, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना क ...
-
बीकानेर में खाली ट्रेन के बेपटरी होने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित
जयपुर, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। बीकानेर के रेल यार्ड में एक खाल ...
-
मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से 18 करोड़ रुपये लूटे
इंफाल, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। मणिपुर के उखरुल जिले में सार्व ...