किराया बचाने के लिए कुएं में बनाया आलीशान घर

img

आपने दुनिया में कई लोगों को अजीब-अजीब चीजें करते हुए देखा होगा। चीन में एक दंपत्ति ने किराया बचाने ने लिए ऎसा काम किया कि आप सोच भी नहीं सकते। हेनान प्रांत के झेनझोऊ निवासी मा फुलाई और उनकी पत्नी ने किराया बचाने के लिए एक सूखे कुएं में अपना घर बना लिया। उनके इस अनोखे घर में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। 16 फीट गहरे इस सूखे कुएं में टीवी, वॉशिंगमशीन और फ्रिज जैसी तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं।  साथ ही उनका घर अंदर से फुली-फर्निश्ड और एयरकंडिशन युक्त है। यह दंपत्ति एक यूनिवर्सिटी में काम करते हैं और इनका यह अजीब घर यूनिवर्सिटी के पास ही सिथत है। यह दंपत्ति करीब 10 साल पहले यहां नौकरी की तलाश में आए थे। पैसे बचाने केलिए उन्होनें सूखे कुंए में अपना घर बना लिया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement