बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, 19 घायल
विदिशा, रविवार, 12 मार्च 2023। मध्य प्रदेश में रविवार को एक तेज रफ्तार बस ने लोगों से खचाखच भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । विदिशा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि यह घटना विदिशा शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर रायसेन जिले में सांची के समीप आज सुबह करीब चार बजे हुई। उनके अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 19 अन्य घायल हुए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ वैभव जैन ने बताया कि आज सुबह 21 घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज विदिशा लाया गया, जिनमें से मीरा बाई (70) और कल्लू (25) नामक दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्राली में भी 35 लोग सवार थे और जब तेज रफ्तार बस ने इसे पीछे टक्कर मारी, उस वक्त ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...