गांव में सिर्फ महिलाएं, पुरूषों का प्रवेश वर्जित
क्या आपने कभी ऎसा गांव देखा है जहां सिर्फ औरतें ही रहती हों कोई मर्द आपको नजर ही ना आए। दक्षिण अफ्रिका में एक ऎसा ही गांव है, जहां सिर्फ औरतें ही रहती हैं। इस गांव में पुरूषों के आने की मनाही है। यह गांव केन्या के संभुरू नेशनल पार्क के पास स्थित है। इस गांव को वर्ष 1990 में रिबेका लोलोसौली ने बसाया था। इस गांव में ऎसी महिलाएं रहती हैं जिनके साथ दुष्कर्म या घरेलु हिंसा जैसी वारदातें घटित हुई हो। इस गांव में कोई भी महिला अपनी मर्जी से आकर रह सकती है, लेकिन पुरूषों का प्रवेश वर्जित है। कई बार पुरूषों ने इस गांव में आने की कोशिश की लेकिन यहां की महिलाओं ने उन्हें भगा दिया। यहां सिर्फ और सिर्फ महिलाओं का राज चलता है। इस गांव में आपको सभी उम्र की महिलाएं, लडकियां मिल जाएगी लेकिन ढूंढने से भी एक भी पुरूष दिखाई नहीं देगा। गुजर बसर के लिए यहां की महिलाएं गहने बनाकर बेचती हैं।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...