गांव में सिर्फ महिलाएं, पुरूषों का प्रवेश वर्जित

क्या आपने कभी ऎसा गांव देखा है जहां सिर्फ औरतें ही रहती हों कोई मर्द आपको नजर ही ना आए। दक्षिण अफ्रिका में एक ऎसा ही गांव है, जहां सिर्फ औरतें ही रहती हैं। इस गांव में पुरूषों के आने की मनाही है। यह गांव केन्या के संभुरू नेशनल पार्क के पास स्थित है। इस गांव को वर्ष 1990 में रिबेका लोलोसौली ने बसाया था। इस गांव में ऎसी महिलाएं रहती हैं जिनके साथ दुष्कर्म या घरेलु हिंसा जैसी वारदातें घटित हुई हो। इस गांव में कोई भी महिला अपनी मर्जी से आकर रह सकती है, लेकिन पुरूषों का प्रवेश वर्जित है। कई बार पुरूषों ने इस गांव में आने की कोशिश की लेकिन यहां की महिलाओं ने उन्हें भगा दिया। यहां सिर्फ और सिर्फ महिलाओं का राज चलता है। इस गांव में आपको सभी उम्र की महिलाएं, लडकियां मिल जाएगी लेकिन ढूंढने से भी एक भी पुरूष दिखाई नहीं देगा। गुजर बसर के लिए यहां की महिलाएं गहने बनाकर बेचती हैं।


Similar Post
-
क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है?
एक बार तो पढकर आप भी चौंक गए होंगे कि आखिर ट्रेनों को जंजीर से बांधने ...
-
खूबसूरत दिखने के लिए मॉडल करवा चुकी हैं इतनी सर्जरी, हुआ ये हाल
आज के समय में खूबसूरत दिखने और मनचाहा फिगर पाने के लिए लोग क्या-क्या ...
-
स्कूटी की सीट पर बना डाला गरमा-गरम डोसा
वैसे तो कहा जाता है कि राजस्थान में सबसे तेज गर्मी पड़ती है लेकिन लग ...