लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर ईडी का छापा

img

पटना, शुक्रवार, 10 मार्च 2023। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि ईडी की टीम दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में पूर्व विधायक अबू दोजाना के साथ ही राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव के करीबियों के लगभग 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । बताया जा रहा है कि ईडी की टीम श्री लालू प्रसाद यादव की तीन पुत्री हेमा, रागिनी और चंदा तथा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी पहुंची है।

गौरतलब है कि श्री लालू प्रसाद यादव जब वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे इस दौरान उन पर जमीन के बदले रेलवे में कुछ अयोग्य लोगों को नौकरी देने का आरोप है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और उसने श्री यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी दो बेटी समेत 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें से 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र भी समर्पित कर दिया है। इस मामले में अदालत ने 14 मार्च को श्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्री मीसा भारती को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।

अदालत में पेशी से पहले ही सीबीआई ने 06 मार्च को श्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से उनके सरकारी आवास पर पूछताछ की थी । इस मामले में सीबीआई ने उन्हे पूछताछ के लिए नोटिस दिया था और यह पूछताछ पहले ब्यूरो कार्यालय में होनी थी लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए सीबीआई की टीम उनके घर पर ही पूछताछ के लिए तैयार हो गई। इसके बाद 07 मार्च को श्री लालू प्रसाद यादव और उनकी बड़ी पुत्री मीसा भारती से भी सीबीआई की टीम ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ की थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement