मगरमच्छ ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लोहे की सलाखें तोड़ हुआ फरार
मगरमच्छ के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत ताकतवर जानवर है, जो जिंदा इंसान को निगल जाता है। नदी और झीलों के किनारे रहने वाला यह जानवर ज्यादातर समय पानी में ही रहता है। इनकी लम्बाई को लेकर अनुमान लगाया जाता है कि यह 20 फीट लम्बा होता है और इसका वजन एक हजार किलो से ज्यादा होता है। अपने वजन के अनुरूप ही इनकी ताकत होती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मगरमच्छ लोहे की सलाखों को तोडक़र स्वयं आजादा करता नजर आ रहा है।
@TheFigen_ नाम एक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें मगरमच्छ बाड़े से भागने की कोशिश कर रहा है। उसका यह प्रयास रंग लाता है और वह स्वयं को पिंजरे से आजाद कर लेता है। वीडियो में दिखाया गया है कि बाड़े के चारों तरफ लोहे की सलाखें लगी हुई है। मगरमच्छ उन सलाखों में सबसे पहले अपना मुंह घुसाता है और धीरे-धीरे शरीर को बाहर निकालने लगता है। देखते ही देखते सलाखें मुडऩे लगती हैं और फिर धीरे-धीरे वह पूरी तरह से बाहर आ जाता है। यह घटना अमेरिका की फ्लोरिडा शहर की है। मगरमच्छ की ताकत का यह वीडियो देखकर दर्शक हैरान हैं। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों का यह कहना है कि यह वीडियो एडिटेड है। मगरमच्छ कितना ही ताकतवर क्यों न हो वो इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकता है। इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 28 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...