राजस्थान में 18.4 लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत: मंत्री

जयपुर, मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023। राजस्थान में कुल 18.4 लाख से अधिक बेरोजगार कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता निदेशालय के पोर्टल पर पंजीकृत हैं जिसमें से 1.90 लाख पात्र उम्मीदवारों को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सतीश पूनियां द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी गई। विभागीय पोर्टल के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी 2023 को कुल 18,40,044 बेरोजगार पंजीकृत हैं जिनमें 11,22,090 पुरुष और 7,17,555 महिलाएं हैं। इनमें से 21 फरवरी 2023 तक कुल 6,22,043 बेरोजगारों को लाभान्वित किया जा चुका है जिसमें से वर्तमान में 1,90,873 पात्र बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।
राज्य सरकार की ओर से सदन में बताया गया कि राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जाता है। जनवरी, 2019 से जनवरी, 2023 तक 1062 रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया गया तथा इन शिविरों से 108890 युवा लाभान्वित हुए, जिनमें से 87173 बेरोजगारों का निजी क्षेत्र की कंपनियों में प्राथमिक चयन किया गया, 6363 बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये गये तथा 15354 बेरोजगारों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...