कश्मीर में आतंकियों को पनाह देने के आरोप में चार मकान कुर्क

श्रीनगर, सोमवार, 27 फ़रवरी 2023। विशेष जांच इकाई (एसआईयू-2), श्रीनगर ने सोमवार को चार मकानों को कुर्क किया जिनमें आतंकवादी छिपे हुए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसआईयू के अधिकारियों ने जिन चार मकानों को कुर्क किया है, उनमें से तीन श्रीनगर के बरथाना इलाके में स्थित हैं, जबकि चौथा शहर के संगम-ईदगाह इलाके में है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूए(पी))की धारा 25, 2 (जी) )( ii) के साथ पठित, के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कुर्की आदेश जारी किए गए थे।’’
श्रीनगर में आवासीय मकान शाहीना/आसिफ नाथ, अल्ताफ अहमद डार और मुदासिर अहमद मीर के हैं। संगम-ईदगाह स्थित मकान अब्दुल रहमान भट का है। उन्होंने कहा, ‘‘एसआईयू टीम ने निर्देश दिया है कि निर्दिष्ट प्राधिकार की पूर्व अनुमति के बिना कुर्क की गई संपत्तियों में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।’’ आतंकवाद से संबंधित मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)/लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन के सक्रिय आतंकवादियों को छुपाने और अन्य सहायता प्रदान करने में एक मॉड्यूल शामिल पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। अधिकारियों ने कहा, ‘‘जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आतंकवादियों को उक्त मकानों में पनाह दी गई थी।’’


Similar Post
-
वे हमें बांटना चाहते हैं : ममता ने भाजपा और आरएसएस पर किया हमला
कोलकाता, रविवार, 20 अप्रैल 2025। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मम ...
-
केरल में ईसाईयों ने उत्साह के साथ ईस्टर मनाया
तिरुवनंतपुरम, रविवार, 20 अप्रैल 2025। केरल में ईसाइयों ने रविवा ...
-
संभल में ‘गाजा मुक्त, फलस्तीन मुक्त’ पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की
संभल (उप्र), रविवार, 20 अप्रैल 2025। संभल जिले के बनियाठेर थाना इ ...