नोएडा : कबाड़ गोदाम में आग लगने से दो ट्रक जले
नोएडा (उप्र), शनिवार, 25 फ़रवरी 2023। नोएडा के पास एक कबाड़ गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। आग की चपेट में आने से कबाड़ गोदाम के पास खड़े दो ट्रक जल गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे दादरी इलाके के चेचड़ा गांव में आर्मी नार्थ लैंड मैनेजमेंट कॉलेज के पास एक कबाड़ गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना मिली, जिससे कबाड़ गोदाम के पास खड़े दो ट्रक जल गए हैं।
चौबे ने बताया, ‘‘घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों और दमकल की छह गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया तथा करीब साढ़े छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।’’ अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर आग को पूरी तरह बुझाने के लिए दमकल कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान के आकलन के लिए जांच की जा रही है।
Similar Post
-
तमिलनाडु में शैक्षणिक संस्थाओं को मिले बम की धमकी के ईमेल
तिरुचिरापल्ली, गुरुवार, 03 अक्टूबर 2024। तमिलनाडु के तिरुचिरा ...
-
सीएक्यूएम ने पराली जलाने से रोकने के लिए उसके निर्देश लागू करने का प्रयास नहीं किया: न्यायालय
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 अक्टूबर 2024। उच्चतम न्यायालय ने पराली ज ...
-
दिल्ली: नारायणा इलाके के शोरूम में गोलीबारी के आरोप में किक-बॉक्सिंग खिलाड़ी गिरफ्तार
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 अक्टूबर 2024। दिल्ली के नारायणा इलाके मे ...