नोएडा : कबाड़ गोदाम में आग लगने से दो ट्रक जले

नोएडा (उप्र), शनिवार, 25 फ़रवरी 2023। नोएडा के पास एक कबाड़ गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। आग की चपेट में आने से कबाड़ गोदाम के पास खड़े दो ट्रक जल गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे दादरी इलाके के चेचड़ा गांव में आर्मी नार्थ लैंड मैनेजमेंट कॉलेज के पास एक कबाड़ गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना मिली, जिससे कबाड़ गोदाम के पास खड़े दो ट्रक जल गए हैं।
चौबे ने बताया, ‘‘घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों और दमकल की छह गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया तथा करीब साढ़े छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।’’ अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर आग को पूरी तरह बुझाने के लिए दमकल कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान के आकलन के लिए जांच की जा रही है।


Similar Post
-
ईडी मामले में यूनिटेक के रमेश चंद्रा को जमानत
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक ...
-
कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वर्मा के तबादले की प्रक्रिया शुरू की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्य ...
-
गोवा में विस्फोटकों के एक गोदाम में हुआ भीषण धमाका
पणजी, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दक्षिणी गोवा में एक निजी फैक्टरी ...