मोटर बोट चलाती है ये गिलहरी
गिलहरी को अक्सर मूंगफली के दाने खाते देखा गया है लेकिन क्या आप इस गिलहरी को देख कह सकते है की यह मूंगफली खाती होगी। इस गिलहरी का नाम टूगी है जिसको हाल ही में ऑस्टिन के गेम्स गो प्रो में एम पी वी का दर्जा मिला है मतलब मोस्ट वैल्युएबल पेट। जैसे ही गिलहरी शो में आती है लोग ज़ोर ज़ोर से हंसना शुरू कर देते है, इस शो में टूगी क्रेजी स्टाइल और स्लो मोशन व रोक्किंग सांग में मोटर बाइक चलाती है। इस वीडियो को अब तक 1,748,817 लोग देख चुके है , जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह हसी के कारण लोट पोट हुए जा रहा है। इतना ही नहीं इस गिलहरी को अब तक ही मोस्ट टैलेंटेड गिलहरी माना गया है।टूगी के इस क्रेजी स्टाइल से सभी उसके फैन बन चुके है, टूगी मोटर बाइक चलाते हुए ऐसे हाव भाव देती है जिससे ऑडियंस खुद को रोक नहीं पाती ठीक वैसे ही जैसे लोग शाहरुख़ खान को देख खुद को रोक नहीं पाते। आपको बता दें गो प्रो ऑस्टिन का जाना माना शो है जिसमे जानवर व इंसान के टैलेंट को तराशा जाता है।टूगी को वाटर स्किल स्क्वीरील का ख़िताब भी गो प्रो गेम शो से ही मिला है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...