होटल में 1 रात का किराया 48 लाख तक
आपने कई महंगी और भव्य होटल के बारे में सुना होगा। आज आपको राजस्थान की राजधानी जयपुर की राजपैलेस होटल के बारे में बता रहे है। राजपैलेस होटल अपनी भव्यता के लिए पूरी दुनियां सुर्खियां बटोर चुका है। अब उस सुइट में एक ऎसा सुइट बनाया जा रहा है जिसमें एक दिन ठहरने के लिए 48 लाख रूपए तक चुकाने पडेंगे। होटल के सबसे महंगे सुइट में चार अपार्टमेंट हैं। इसके बेडरूम में चांदी के बेड लगे हैं। यही नहीं इसके बाथरूम में फरारी कंपनी की ओर से बनाए गए सोने के खास नल लगाए गए हैं। वहीं दीवारों पर किया गया गोल्ड वर्क इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। खास बात यह भी है कि इस होटल का एक भी कमरा एक जैसा नहीं है। इस होटल को 2012 में दुनिया का लीडिंग बेस्ट हेरिटेज होटल अवॉर्ड मिल चुका है।
2007 में "राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार" में भी राज पैलेस होटल को "सर्वश्रेष्ठ विरासत होटल" का पुरस्कार मिल चुका है। 300 साल पुराने इस होटल में "भूलभुलैया", "बोल बच्चन", "डर्टी पॉलिटिक्स", "लोफर", "गुलाल" और "क्वीन्स" (द डेस्टिनी ऑफ डांस)" जैसी फिल्मों की शूटिंग भी यहीं हुई है। यही नहीं यहां टीवी सीरियल "रतन का स्वयंवर" और "झांसी की रानी" की शूटिंग भी हुई है। इसकी बनावट ऎसी है कि इसके हर कमरे में सूरज की रोशनी के आती है। इसमें 200 साल पुराना क्रिस्टल गैलरी है जिसमें जयपुर के महाराजा और महारानियों के प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं का कलेक्शन है। जयपुर में जब राजाओं का शासन था तब राजपरिवार के लोग यहां ठहरते थे। महाराजा मान सिंह के बेटे मोहन सिंह ने चौमू में जयपुर की पहली हवेली का निर्माण 1727 में करवाया। जो आज राज पैलेस में तब्दील हो चुका है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...