राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा, अखिलेश बोले- जो सरकार MLA की निधि नहीं बढ़ाती, उनसे उम्मीद क्या करें

नई दिल्ली, सोमवार, 20 फ़रवरी 2023। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पढ़ा और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान विपक्षी सदस्य जबरदस्त तरीके से हंगामा करते रहे। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने तख्ती लेकर सदन में नारेबाजी की। इस दौरान विपक्षी सदस्य राज्यपाल गो बैक के नारे भी लगाए। वहीं, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी जबरदस्त निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में जो बातें कही जाती हैं उनको पूरा नहीं किया जाता है। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी... 2023 शुरू हो चुका है लेकिन क्या बीजेपी बताएगी किसानों की आय दोगुनी हुई?
अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि जो सरकार विधायकों की निधि नहीं बढ़ाती हो उनसे क्या उम्मीद करोगे? उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए साफ तौर पर कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में एक मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। क्यों? राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण। उन्होंने कहा कि आप बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं, इस उम्मीद में कि निवेश आएगा। आप लोगों को सपने दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को लूटा और तबाह कर दिया, खेती पर ध्यान नहीं दिया, सिंचाई, खाद, कीटनाशक के लिए मंडी नहीं लगाई।
सपा प्रमुख मे यह एक झूठी सरकार है जो कहती है कि वे मंडियों के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे। क्या उन्होंने यूपी में एक भी मंडी बनाई? वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू हो रहा है. राज्य के 25 लोगों का बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा जिसके बाद इस पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कराना सरकार का काम है। सत्र 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा, जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी चर्चा होगी। मैं विपक्ष से विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने की अपील करता हूं।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...