राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा, अखिलेश बोले- जो सरकार MLA की निधि नहीं बढ़ाती, उनसे उम्मीद क्या करें
नई दिल्ली, सोमवार, 20 फ़रवरी 2023। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पढ़ा और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान विपक्षी सदस्य जबरदस्त तरीके से हंगामा करते रहे। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने तख्ती लेकर सदन में नारेबाजी की। इस दौरान विपक्षी सदस्य राज्यपाल गो बैक के नारे भी लगाए। वहीं, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी जबरदस्त निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में जो बातें कही जाती हैं उनको पूरा नहीं किया जाता है। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी... 2023 शुरू हो चुका है लेकिन क्या बीजेपी बताएगी किसानों की आय दोगुनी हुई?
अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि जो सरकार विधायकों की निधि नहीं बढ़ाती हो उनसे क्या उम्मीद करोगे? उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए साफ तौर पर कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में एक मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। क्यों? राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण। उन्होंने कहा कि आप बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं, इस उम्मीद में कि निवेश आएगा। आप लोगों को सपने दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को लूटा और तबाह कर दिया, खेती पर ध्यान नहीं दिया, सिंचाई, खाद, कीटनाशक के लिए मंडी नहीं लगाई।
सपा प्रमुख मे यह एक झूठी सरकार है जो कहती है कि वे मंडियों के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे। क्या उन्होंने यूपी में एक भी मंडी बनाई? वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू हो रहा है. राज्य के 25 लोगों का बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा जिसके बाद इस पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कराना सरकार का काम है। सत्र 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा, जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी चर्चा होगी। मैं विपक्ष से विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने की अपील करता हूं।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...