बागेश्वर धाम पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, बालाजी के दरबार में की पूजा अर्चना
छतरपुर, सोमवार, 13 फ़रवरी 2023। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ सोमवार को बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं हनुमान जी का पुजारी हूं इसीलिए दर्शन करने आया हूं। बीजेपी ने क्या धर्म का ठेका ले रखा है। हालांकि कमलनाथ हिंदू राष्ट्र के सवाल पर बिना जवाब दिए निकल गए। उन्होंने कहा, मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा 101 फुट से भी ऊंचा हनुमान मंदिर बनाया है। मैं हनुमान जी से यहां प्रार्थना करने आया था कि मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। कमलनाथ ने बागेश्वर में बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना की. उन्होंने हनुमान मंदिर में मंगल कामना भी की। बताया जा रहा है कि कमलनाथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी करेंगे।
मध्य प्रदेश के इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में कमलनाथ का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कमलनाथ बीजेपी को उसी के राजनीतिक हथियार से मात देने का तानाबाना बुन रहे हैं। वे लगातार हिंदुत्व के पिच पर उतरकर बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों जबलपुर के ग्वारीघाट पर मां नर्मदा का पूजन किया था। वे एमपी में पुजारियों के मानदेय को लेकर भी बीजेपी को घेर रहे हैं।
Similar Post
-
कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा, फिलहाल मुख्यमंत्री बदलने का सवाल ही नहीं
बेंगलुरु, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। गृह मंत्री जी परमेश्वर ने म ...
-
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने लाडवा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
चंडीगढ़, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब ...
-
तमिलनाडु सरकार ने पट्टा समझौता समाप्त कर मद्रास रेस क्लब का अधिग्रहण किया
चेन्नई, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024। तमिलनाडु के राजस्व विभाग ने 730.8 ...