राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान
जयपुर, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023। राजस्थान में आगामी सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है। राज्य में बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक तापमान कोटा में (34.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। विभाग के अनुसार फिलहाल कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 48 घंटों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं, आगामी 48 घंटे के दौरान एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने का प्रबल अनुमान है। इसके बाद 14-15 फरवरी से तापमान में फिर बढ़ोतरी होने का अनुमान है। वहीं, बीते चौबीस घंटे में सबसे कम तापमान चित्तौड़गढ़ में (9.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। बाकी जगह यह दस डिग्री से अधिक रहा। अधिकतम तापमान अनेक जगह 30 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर जाने लगा है और कोटा में यह 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
Similar Post
-
जयशंकर और थाईलैंड के विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों, बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की
नई दिल्ली, शनिवार, 02 नवंबर 2024। विदेश मंत्री एस जयशंकर और थाईल ...
-
अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ , दो संदिग्ध आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 02 नवंबर 2024। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले मे ...
-
फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो व्यक्तियों की मौत
भीलवाड़ा, शनिवार, 02 नवंबर 2024। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के ...