जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन

श्रीनगर, शनिवार, 04 फ़रवरी 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के प्रसिद्ध स्की-रिज़ॉर्ट गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में शनिवार को हिमस्खलन हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हिमस्खलन में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा, “आज सुबह अफरवत गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ। अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।” उन्होंने बताया कि उक्त इलाके को पहले ही ‘रेड जोन’ घोषित किया जा चुका है और वहां किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित है। अधिकारी ने कहा कि पर्यटकों को इलाके में न जाने और पुलिस के साथ सहयोग करने की सलाह दी जाती है। बुधवार को क्षेत्र में हिमस्खलन की एक दर्दनाक घटना हुई थी, जिसमें पोलैंड के दो पर्यटकों की मौत हो गई थी।


Similar Post
-
बीएसएफ ने उनके खिलाफ प्रदर्शन की खबरों का खंडन किया
जालंधर, शनिवार, 10 जून 2023। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा क्ष ...
-
भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर
- केंद्र के संचालन के लिए 11 नवीन पदों का होगा सृजन
...
-
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल हुई
रामबन/जम्मू, शनिवार, 10 जून 2023। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमा ...