कैटवॉक करते रैम्प पर गिरी मॉडल, वीडियो वायरल

img

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक फैशन शो के दौरान 58 साल की एक फेमस मॉडल रैम्प पर कैटवॉक कर रही थी। अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह गिर जाती हैं। फिर मॉडल स्वयं उठती हैं और अपनी हाई हील्स हाथ में लेकर रैम्प पर कैटवॉक करते हुए वापस आती हैं। इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर michealla @PRADAXBBY ने शेयर किया और लिखा कि वैलेन्टिनो के फैशन शो में हर बार हील्स पहने हुई मॉडल को दिक्कत आती है। ट्विटर पर इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

गौरतलब है कि क्रिस्टीन मैक्मेनेमी अमेरिकी सुपरमॉडल है। वह हाल में पेरिस में आयोजित वैलेन्टिनो स्प्रिंग फैशन शो रैम्प पर कैटवॉक कर रही थीं। अचानक रैम्प पर चलते हुए वह डिस्बैलेंस हो गईं और गिर पड़ीं। वहीं, इस मामले में न्यूयॉर्क पोस्ट का बयान भी सामने आया। कंपनी ने कहा- वैलेन्टिनो कैटवॉक करने वाले अपने मॉडल्स की सेफ्टी का बहुत ध्यान रखती है। मॉडल्स कैटवॉक करने से पहले प्रैक्टिस भी करती हैं। उनके पास अपने पसंद की हील्स (शूज) में कैटवॉक करने का विकल्प होता है।

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के सामने आने के बाद बुरी तरह भडक़ उठे। लोगों ने लग्जरी ब्रांड वैलेन्टिनो पर जमकर निशाना साधा। एक यूजर ने कहा कि आखिर वैलेन्टिनो अपनी मॉडल्स को ऐसी हील्स क्यों पहनाता है? जो आकार में छोटी होती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा-गिरने के बाद मॉडल कांप रही थी, यह चीज वीडियो में साफतौर पर देखी जा सकती है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि महिला का पैर गलत दिशा में चला गया। मॉडल ने भी अपना फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जहां वह अपना मजाक बनाती हुई नजर आईं। इस फोटो में वह रैम्प पर चलने से पहले तैयार होती दिख रही हैं। फोटो का कैप्शन है-गिरने से पहले का नजारा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement