नाभि को देखते ही कांप जाती है ये लडकी
आपने आज से यह सुना होगा कि किसी को पानी से तो किसी को ऊंचाई से डर लगता है, लेकिन आज आपको एक ऐसी लडकी के बारे में बता रहे जो जल्द ही डॉक्टर की डिग्री लेने वाली है पर वह अपनी नाभि को छूने से डरती है। जी हां, इंग्लैंड के बर्मिघम की रहने वाली इस लडकी का नाम लॉरेन जोंस है। जानकारी के मुताबिक, बर्मिंघम में रहने वाली मैडिकल स्टूडैंट लॉरेन जोंस जो अपनी ही नाभि को छूने से डरती है, जिसकी वजह से वे काफी परेशान रहती हैं। उसे लगता है कि उसका ये डर कभी दूर नहीं हो पाएगा। ऐसे डर को ओम्फालोफोबिया के नाम से भी जाना जाता है। लॉरेन इस अजीबोगरीब मामले के कारण प्रैक्टिस करने से भी डर रही हैं। लॉरेन बताती हैं कि एक बार उसने टीवी शो में जब एक व्यक्ति को नाभि में गहराई तक अपनी अंगुली को डालते देखा तो वो एक हफ्ते तक बीमार रही थीं। लॉरेन कहती हैं कि मेरा ये डर बहुत बड़ा रूप ले चुका है और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस डर से जीत पाऊंगी। मैं इसके लिए कोई ट्राई भी नहीं करना चाहती। मेरे दिल की बात कोई नहीं जानता कि नाभि को देखते ही मुझे कितना डर लगने लगता है। इसे ओम्फालोफोबिया कहा जाता है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...