इक-दूजे के हुए टॉमी और जॉली

img

  • हुई जयमाला, लिए सात फेरे

अलीगढ़ में एक अनोखी शादी काफी चर्चाओं में है। इस शादी में दूल्हा था कुत्ता टॉमी और दुल्हन थी कुतिया जॉली। लोगों ने रविवार को ढोल-नगाड़ों और नाच-गाने के बीच दो कुत्तों की 'शादी' करवाई। दूल्हा और दुल्हन को माला पहनाई गई और फिर पूरे रीति-रिवाज के साथ 'सात फेरे' लिए गए। सुखरावली के पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी टॉमी के मालिक हैं, जबकि जॉली अतरौली के टिकरी रायपुर निवासी डॉ. राम प्रकाश सिंह की है। शादी के दिन वधू पक्ष सुखरावली गांव पहुंचा। जॉली के परिवार से आए लोगों ने टॉमी को 'तिलक' लगाया। ढोल की थाप पर 'बारातियों' ने जमकर डांस किया। शादी में देसी घी से तैयार खाना परोसा गया। टॉमी के मालिक दिनेश ने कहा, चूंकि यह मकर संक्रांति का अवसर भी था, इसलिए हमने शादी का आयोजन किया। देसी घी का खाना बांटा गया। हमने इसके लिए लगभग 40,000-45,000 रुपये खर्च किए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement