‘मकर संक्रांति’ के बाद कई राज्यों में गति पकड़ेगी बीआरएस की गतिविधियां: केसीआर

हैदराबाद, मंगलवार, 03 जनवरी 2023। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि इस महीने मकर संक्रांति त्योहार के बाद कई राज्यों में पार्टी की गतिविधियां गति पकड़ेंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सत्ता में आने पर पार्टी किसानों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति और देश में महत्वपूर्ण दलित कल्याण योजना चलाएगी। पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के एक पूर्व मंत्री और अन्य नेताओं के आज शाम यहां बीआरएस में शामिल होने के बाद राव ने कहा कि पार्टी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और इसका उद्देश्य पूरे देश में अपना संगठन स्थापित करना है। उन्होंने कहा, ‘‘मकर संक्रांति के बाद सात या आठ राज्यों में हमारी गति जोर पकड़ना शुरू करेगी।’’ उन्होंने कहा कि छह लाख से अधिक गांवों में पार्टी की समितियों का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरे दलित समुदाय से वादा कर रहा हूं। बीआरएस का समर्थन करें और इसे विजयी बनाएं। हम देश में कृषक समुदाय को मुफ्त बिजली देंगे। हम सभी दलित बच्चों के लिए ‘दलित बंधु’ योजना लागू करेंगे। इस पर हर साल 25 लाख परिवारों के लिए 2.50 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी।’’ राव ने कहा कि बीआरएस का गठन देश में विकास के लिहाज से गुणात्मक बदलाव लाने और विकास का फल लोगों तक पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने दावा किया कि देश अपने पास मौजूद विशाल प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि खराब नीतियों के कारण देश में ‘जल युद्ध’ और बिजली की कमी जैसी समस्याएं हैं।


Similar Post
-
मद्रास हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
नई दिल्ली, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार ...
-
ममता बनर्जी को अडाणी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के मिले होंगे निर्देश : अधीर
कोलकाता, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर ...
-
बीस सूत्री कार्यक्रम- जालौर और सिरोही में जिला प्रथम स्तरीय समितियों में सदस्य मनोनीत
जयपुर, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। राज्य सरकार द्वारा आज्ञा जारी क ...