पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

चंडीगढ़, मंगलवार, 03 जनवरी 2023। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में मंगलवार को सुबह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठियों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की पहली कोशिश का सुबह करीब आठ बजे पता चला और सुरक्षाबलों ने इसके बाद घुसपैठिए का शव और वहां एक हथियार भी बरामद किया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े आठ बजे गुरदासपुर सेक्टर में चन्ना सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों ने संदिग्ध घुसपैठिए को ललकारा और उसे गोली मार कर ढेर कर दिया।’’ घुसपैठ की दूसरी घटना अमृतसर में दरिया मंसूर गांव के समीप हुई। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सैनिकों ने बदमाश को चेतावनी दी लेकिन वह रुका नहीं और आगे बढ़ता रहा। खतरे को भांपते हुए तथा कुछ गलत होने से रोकने के लिए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में बदमाश पर गोली चलायी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हेा गयी।’’
उन्होंने बताया कि घुसपैठिए के पास से अत्याधुनिक ‘पंप एक्शन’ शॉटगन बरामद की गयी जो एक से ज्यादा गोलियां चलाने में सक्षम होती है। उनके मुताबिक, इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है। यह 2023 में सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराने की पहली घटनाएं हैं। पिछले साल बीएसएफ ने पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठियों को मार गिराया था और 23 पाकिस्तानियों को पकड़ा था। सोमवार को सुरक्षाबल ने एक किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया था जिसे 31 दिसंबर को गुरदासपुर सेक्टर के कसोवाल इलाके में जवानों ने मार गिराया था।


Similar Post
-
मद्रास हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
नई दिल्ली, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार ...
-
ममता बनर्जी को अडाणी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के मिले होंगे निर्देश : अधीर
कोलकाता, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर ...
-
बीस सूत्री कार्यक्रम- जालौर और सिरोही में जिला प्रथम स्तरीय समितियों में सदस्य मनोनीत
जयपुर, मंगलवार, 07 फ़रवरी 2023। राज्य सरकार द्वारा आज्ञा जारी क ...