चंडीगढ़ : सेना के विशेषज्ञ विस्फोटक मिलने वाले जगह पर जांच करने पहुंचे

img

चंडीगढ़, मंगलवार, 03 जनवरी 2023। पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों द्वारा चंडीगढ़ में उपयोग किए जाने वाले हेलीपैड के पास सोमवार को जहां विस्फोटक बरामद हुआ था, वहां मंगलवार को सुबह सेना के बम निरोधक विशेषज्ञ जांच के सिलसिले में पहुंचे। सेना के विशेषज्ञ और बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने पुलिस के घेरे में सुरक्षा के बीच विस्फोटक का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर दमकल विभाग की एक गाड़ी और एम्बुलेंस भी मौजूद थी। जिस इलाके में बम बरामद हुआ है, वह चंडीगढ़-पंजाब सीमा के पास चंडीगढ़ क्षेत्र में आता है। सोमवार को बम नयागांव-कंसल टी-पॉइंट पर आम के बाग में पाया गया था। इस जगह से लगभग एक किलोमीटर दूर हेलीपैड है और लगभग दो किलोमीटर दूर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा हरियाणा में उनके समकक्ष मनोहर लाल खट्टर के आधिकारिक आवास हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने आसपास के इलाकों में कई कबाड़ी वालों समेत विभिन्न लोगों से पूछताछ की। अति-संवेदनशील इलाके में बम जैसी वस्तु के मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी थी। स्थानीय प्रशासन ने बाद में सेना को सूचित किया। चंडीगढ़ के आपदा प्रबंधन नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने इससे पहले कहा था, ''हमने मौके पर आकर जांच की तो पता चला कि यह बम है। हमने पूरे इलाके की जांच कर ली है। यह जांच का विषय है कि बम यहां कैसे पहुंचा।'' उन्होंने बताया कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते की सहायता से बम को एक ड्रम में रख दिया गया है और उसे रेत की बोरियों से ढक कर सेना को सूचित कर दिया गया है।

कोहली के अनुसार, कबाड़ बीनने वालों द्वारा इसे यहां फेंकने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इससे पहले भी कबाड़ व्यापारियों के सैन्य फायरिंग रेंज के क्षेत्र से उपयोग की गई गोलियों के खोल इकट्ठा करने के मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में कई कबाड़ कारोबारी हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके पांडे ने सोमवार को घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा था कि ‘‘प्रतीत होता है कि निशाना चूकने से यह विस्फोटक संभवत: यहां गिरा।’’ 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement