दो साल की बच्ची खाती है टॉयलट ब्रश और कपडे
ब्रिटेन में दो साल की एक बच्ची कपडे और टॉयलट ब्रश तक खा जाती है। उसे सामान्य चीजें खाने में कम रूची है। उसे एक बीमार के बारण हर समय भूख लगती रहती है। इस बच्ची का नाम लिली म्यूलिन्स है। इस बच्ची को पीका नाम की बीमारी है। इस बीमारी में रोगी बिना पोषण वाला पदार्थ भी खाता रहता है। शुरू में लिली की मां केट ओविंगटन को लगा कि बच्ची छोटी है इसलिए इस तरह की चीजें खाती हैं। वह लिली को समझाती की ये चीजें गंदी होती हैं लेकिन लिली नहीं मानती। जब लिली दो साल की हुई और फिर भी उसने अपनी आदतें नहीं छोडी तो उसने लिली को डॉक्टरों को दिखाया। चिकित्सक भी लिली की हरकतों से सकते में आ गए। अब लिली को सामान्य खाद्य पदार्थ में कम रूची है। उसे टॉलटट ब्रश, कपडे आदि चीजें खाना ज्यादा पसंद है। जब भी लिली को मौका मिलता वह बाथरूम में घुसकर वहां रखे कपडे और टॉयलट ब्रश जैसी चीजों को खा जाती है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...