पश्चिम बंगाल कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कोलकाता से फिर शुरू हुई

img

कोलकाता, सोमवार, 02 जनवरी 2023। पश्चिम बंगाल कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को कोलकाता पहुंची और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शहर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में तारातला से मार्च शुरू किया। राज्य में इस यात्रा का नाम बदलकर ‘सागर से पहाड़ तक’ कर दिया गया है। चौधरी ने 28 दिसंबर को दक्षिण 24 परगना जिले के गंगा सागर द्वीप से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। मार्च शहर के महत्वपूर्ण चौराहों और सड़कों से होकर गुजरेगा, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। मार्च एल्गिन रोड स्थित नेताजी भवन तक जा सकता है, जहां वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर सकते हैं। यात्रा के मध्य कोलकाता में पार्टी के मुख्यालय ‘बिधान भवन’ पहुंचने की भी संभावना है और यह उत्तरी कोलकाता में सिमला स्ट्रीट पर स्वामी विवेकानंद के आवास पर भी जाएगी, जहां पार्टी के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि इसके बाद मार्च उत्तर की ओर श्यामबाजार इलाके में जाएगा। यात्रा के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यह यात्रा 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उत्तर बंगाल के कर्सियांग में समाप्त होगी। कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर के बीच जारी 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा के अलावा उन राज्यों में उप यात्राएं निकाल रही है, जहां मुख्य यात्रा नहीं पहुंचेगी। सात सितंबर से जारी मुख्य यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व राजस्थान समेत कई राज्यों से गुजर चुकी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement