SIA ने श्रीनगर में गिलानी के नाम से पंजीकृत मकान को किया कुर्क
श्रीनगर, शनिवार, 24 दिसम्बर 2022। जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने श्रीगर के बारजूला इलाके में दिवंगत अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के नाम से पंजीकृत एक मकान को शनिवार को कुर्क कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि इस मकान को 1990 के दशक में जमात-ए-इस्लामी द्वारा खरीदा गया था और यह गिलानी (जेईआई) के नाम से पंजीकृत था। उन्होंने कहा कि गिलानी 2000 के प्रारंभ तक इस मकान में रहते थे और फिर वह शहर के हैदरपुरा इलाके में रहने चले गए थे।
पिछले साल सितंबर में उनका निधन हो गया था। अधिकारियों के मुताबिक, बाद में यह मकान जेईआई के अमीर (प्रमुख) के आवास के रूप में उपयोग में लाया जाने लगा। उन्होंने बताया कि एसआईए ने बारजूला इलाके में ही एक अन्य रिहायशी मकान को भी कुर्क किया है। अधिकारियों के अनुसार, एसआईए की यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जेईआई से जुड़ी संपत्तियों की कुर्की का हिस्सा है। एसआईए ने इस केंद्र-शासित प्रदेश में जेईआई की 188 संपत्तियों की पहचान की है, जिन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए या तो अधिसूचित किया गया है या फिर अधिसूचित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बाटमालू थाने में दर्ज की गई एक प्राथमिकी की जांच का नतीजा है। एसआईए इस मामले की जांच कर रही है।
Similar Post
-
महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
महाकुंभ नगर (उप्र), बुधवार, 22 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश मंत्रिमं ...
-
तेलंगाना सरकार ने दावोस में एमईआईएल के साथ किए तीन बड़े समझौते
हैदराबाद, बुधवार, 22 जनवरी 2025। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार शाम ...
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी
जयपुर, बुधवार, 22 जनवरी 2025। राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का ...