अटल भू-जल योजना में प्रस्तावित सभी कार्याें को शत-प्रतिशत पूर्ण करें - अग्रवाल

img

जयपुर, गुरुवार, 22 दिसम्बर 2022। जन स्वास्थ्य एवं भू-जल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.सुबोध अग्रवाल ने कहा कि अटल भू-जल योजना में प्रस्तावित सभी कार्याें को शत-प्रतिशत पूर्ण करवाया जाए तथा इस संबंध में कार्य योजना बनाकर कार्याें का समयबद्व क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। डॉ. अग्रवाल गुरुवार को शासन सचिवालय के समिति कक्ष में विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ अटल भू-जल योजना के कार्याें की सहभागी विभागों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भू-जल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करने के लिए अटल भूजल योजना संचालित है, ऐसे में योजना से संबंधित कार्याें को संबंधित विभाग समन्वय से कार्य कर पूरा करें, जिससे राज्य में भू-जल स्तर में वृद्वि की जा सकें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अटल भूजल योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना का प्रारुप बनाकर जन सहभागिता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक एवं अटल भूजल योजना के केन्द्रीय प्रतिनिधि आवश्यकतानुसार विषय विशेषज्ञ भी उपलब्ध करवाएं, ताकि योजना का समयबद्व सफल क्रियान्वयन राज्य द्वारा किया जा सकें। डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में सहभागी विभागों को आवंटित प्रोत्साहन राशि का पूर्ण उपयोग मार्च 2023 तक करने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभाग द्वारा राज्य में अटल भूजल योजना पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।

इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल, पंचायती राज विभाग के सचिव श्री नवीन जैन, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग की निदेशक श्रीमती रश्मि गुप्ता, जन स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री राम प्रकाश तथा अटल जल योजना के प्रोजेक्ट निदेशक श्री प्रतुल सक्सैना, विश्व बैंक से अटल जल योजना के टास्क टीम लीडर श्री सत्य प्रिय सहित संबंधित विभाग तथा योजना से संबंधित विश्व बैंक के अधिकारी मौजूद थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement