राहुल की भारत जोड़ो यात्रा आज 100वें दिन मीणा हाईकोर्ट से शुरू
दौसा, शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2022। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आज सौ दिन हो गए और सौंवें दिन यात्रा राजस्थान में दौसा जिले के नांगल राजावतान में मीणा हाईकोर्ट से सुबह छह बजे शुरू हुई। यात्रा के आज सौ दिन पूरे करने पर श्री राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं जबरदस्त जोश नजर आ रहा है। यात्रा के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और यात्रा का रास्ते में लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
यात्रा में आज भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महासचिव के सी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्री हेमाराम चौधरी एवं मुरारी लाल मीणा, सरकारी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी, विधायक कृष्णा पूनियां एवं दिव्या मदेरणा सहित अन्य कई पार्टी नेता श्री राहुल गांधी के साथ चल रहे है। आज यात्रा एक ही चरण में बाईस किलोमीटर होगी और वह इस दौरान गिरिराज धरण मंदिर पहुंचेगी जहां दोपहर का विश्राम होगा लेकिन शाम की यात्रा नहीं होगी। इसके बाद श्री राहुल गांधी जयपुर जाएंगे जहां वह भारत जोड़ो यात्रा के सौ दिन पूरे होने पर नए कांग्रेस कार्यालय में अपराह्न चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। राजस्थान में उनकी यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसके बाद वह शाम को एक संगीत कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
Similar Post
-
महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
महाकुंभ नगर (उप्र), बुधवार, 22 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश मंत्रिमं ...
-
तेलंगाना सरकार ने दावोस में एमईआईएल के साथ किए तीन बड़े समझौते
हैदराबाद, बुधवार, 22 जनवरी 2025। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार शाम ...
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी
जयपुर, बुधवार, 22 जनवरी 2025। राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का ...