श्रीलंका में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' से तीन लोगों की गयी जान

img

कोलंबो, सोमवार, 12 दिसम्बर 2022। श्रीलंका में चक्रवातीय तूफान ''मैंडूस'' के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और 21 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए। श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केन्द्र (डीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीएमसी ने कहा कि इस चक्रवातीय तूफान में 19 लोग घायल हुए हैं और 16 जिलों में 6,113 परिवार प्रभावित हुए हैं। द्वीप देश के विभिन्न हिस्सों में करीब 5,639 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। डीएमसी उप-निदेशक प्रदीप कोडिप्पिली ने संवाददाताओं से कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में चक्रवातीय तूफान से हुए नुकसान का आकलन जारी है और इससे प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंडूस का प्रभाव बहुत कम हो गया है लेकिन उन्होंने श्रीलंका के लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement