बिल्ली के काटने से गुस्साई युवती ने बॉयफ्रेंड को काटा
जर्मनी में एक महिला बिल्ली के काटने से इतने गुस्से में आ गई कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को ही दांत काट लिया। इतना ही नहीं, उसने अपने बॉयफ्रेंड की जमकर धुनाई भी कर दी। महिला को काटने वाली बिल्ली उसके बॉयफ्रेंड की पालतू बिल्ली थी। यह जानकारी जर्मन पुलिस ने दी। एक पुलिस स्पोक्सपर्सन ने बताया, "26 साल की महिला पर उसके बॉयफ्रेंड की पालतू बिल्ली ने हमला कर दिया। महिला ने बिल्ली को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन बिल्ली ने उसे काट लिया।
इसके बाद महिला और उसके 39 साल के बॉयफ्रेंड में झगडा हो गया। गुस्से में आकर उसने अपने बॉयफ्रेंड को कई बार दांत काटा और उसकी जमकर पिटाई कर दी।" घायल पुरूष ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की लेकिन महिला ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। आखिरकार पुरूष वहां से किसी तरह भाग निकला और उसने पुलिस को कॉल किया। घायल पुरूष को इलाज के हॉस्पिटल ले जाया गया जबकि महिला पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया गया। सजा के तौर पर 10 के लिए उसके फ्लैट से निकलने पर रोक लगा दी गई है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...