ओडिशा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

नबरंगपुर, शनिवार, 03 दिसम्बर 2022। ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक कार के सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार तड़के देबुगांव इलाके में सोरागुडा में हुआ। अधिकारी के मुताबिक, जिले के उमेरकोटे में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कार सवार पांच व्यक्ति नबरंगपुर शहर स्थित अपने घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने कोरापुट के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि चौथे व्यक्ति ने बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है और उसका एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद सद्दाम, अंसार खान, रबिन हिआल और साबान हिआल के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि सभी नबरंगपुर शहर के रहने वाले हैं। पुलिस को शक है कि यह हादसा कोहरे या तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...