ओडिशा में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

img

नबरंगपुर, शनिवार, 03 दिसम्बर 2022। ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक कार के सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार तड़के देबुगांव इलाके में सोरागुडा में हुआ। अधिकारी के मुताबिक, जिले के उमेरकोटे में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कार सवार पांच व्यक्ति नबरंगपुर शहर स्थित अपने घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने कोरापुट के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि चौथे व्यक्ति ने बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है और उसका एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद सद्दाम, अंसार खान, रबिन हिआल और साबान हिआल के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि सभी नबरंगपुर शहर के रहने वाले हैं। पुलिस को शक है कि यह हादसा कोहरे या तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement