प्रपोज के वक्त हुआ कुछ ऐसा, बॉयफ्रेंड को लगानी पड़ी समुद्र में छलांग
हर युवा पुरुष की चाहत होती है कि जब वह अपनी महिला मित्र को शादी के लिए प्रपोज करे तो वह क्षण उसकी जिन्दगी का सबसे खास क्षण बन जाए। एक ऐसा क्षण जिसे वह चाहकर भी कभी नहीं भूल पाए। इस क्षण को यादगार बनाने के लिए युवाओं द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाता है। हाल ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडिसो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा अपनी महिला मित्र को प्रपोज करने की तैयारी कर रहा है लेकिन उससे पहले एक हादसा हो जाता है जिसके चलते उसे समुद्र में छलांग लगानी पड़ती है।
इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। यह तेजी से वायरल हो रहा है। इस लडक़े ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए खास जगह और एकांत वातावरण को चुना लेकिन वही चीज उसको उल्टा पड़ गई क्योंकि लडक़े के साथ जो हुआ उसका अंदाजा कम से कम उसने तो नहीं लगाया था। वह उसे प्रपोज ही नहीं कर पाया। लडक़ा अपने कुछ दोस्तों के साथ गर्लफ्रेंड को एक बोट पर ले गया, जो समुद्र के ऊपर तैर रही थी।
हुआ यह कि लडक़े ने बोट पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना चाहा। जैसे ही उसने अंगूठी निकालने के लिए जेब में हाथ डाला उसकी रिंग पीछे समुद्र में ही गिर गई। यहाँ तक तो ठीक था, पर वह अपनी अंगूठी को वापस पाने के लिए तत्काल उसी समय समुद्र में कूद गया। इसको देखकर बोट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इस प्रयास में वह पूरी तरह से भीग गया, गनीमत यह रही कि उस समय बोट गहरे पानी में नहीं थी।
मजेदार बात यह भी है कि उस लडक़े ने हार नहीं मानी और उस अंगूठी को वापस निकाल लाया। इसके बाद उसके दोस्त ने दोबारा उसे बोट पर चढऩे में मदद की और वह फिर से बोट पर गए और गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने लगा। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...