अदभुत झील, हर मिनट गिरती है बिजली
इस एक सच से मुह नहीं मोड़ा जा सकता कि इंसान की ताकत नेचर की ताकत के सामने कुछ नहीं है , आज भले ही इंसान नेचर के साथ खिलवाड़ करता जा रहा है लेकिन नेचर भी कम नहीं है आज नेचर ने अपना ऐसा भयंकर रूप दिखाया है जिसे देखने के बाद आपकी रूह काँप जाएंगी। यह जगह दुनिया की सबसे से ज्यादा इलेक्ट्रिक जगह मानी जाती है इस जगह का नाम लेक मरकैबो है जहा वेनेज़ुएला लेक है, हर रोज़ यहाँ 28 बिजलियाँ गिरती है और साल में आप अंदाज़ा भी लगा सकते , 1.2 मिलियन बिजली यहाँ हर साल गिरती पाई गई है।
इस लेक में हर 260 तूफ़ान आते है, जो 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करते है। वेनेज़ुएला लेक की गुथी कोसुलझाने के लिए कितनी ही रिसर्च करी गई और पाया गया की लेक मरकैबो बेसिन जो कॅरीबीयन में चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है, ऐसा माना जाता है की वहा की एज़ हवा के कारण थंडर क्लाउड्स उत्पन्न होते है। इस लेक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी शामिल किया गया है, इस लेक पहली बिजली 1595 में गिरी थी जिसकी वजह से एक सोल्जर को अपनी जान गवानी पड़ी।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...