अदभुत झील, हर मिनट गिरती है बिजली

img

इस एक सच से मुह नहीं मोड़ा जा सकता कि इंसान की ताकत नेचर की ताकत के सामने कुछ नहीं है , आज भले ही इंसान नेचर के साथ खिलवाड़ करता जा रहा है लेकिन नेचर भी कम नहीं है आज नेचर ने अपना ऐसा भयंकर रूप दिखाया है जिसे देखने के बाद आपकी रूह काँप जाएंगी। यह जगह दुनिया की सबसे से ज्यादा इलेक्ट्रिक जगह मानी जाती है इस जगह का नाम लेक मरकैबो है जहा वेनेज़ुएला लेक है, हर रोज़ यहाँ 28 बिजलियाँ गिरती है और साल में आप अंदाज़ा भी लगा सकते , 1.2 मिलियन बिजली यहाँ हर साल गिरती पाई गई है।

इस लेक में हर 260 तूफ़ान आते है, जो 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करते है। वेनेज़ुएला लेक की गुथी कोसुलझाने के लिए कितनी ही रिसर्च करी गई और पाया गया की लेक मरकैबो बेसिन जो कॅरीबीयन में चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है, ऐसा माना जाता है की वहा की एज़ हवा के कारण थंडर क्लाउड्स उत्पन्न होते है। इस लेक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी शामिल किया गया है, इस लेक पहली बिजली 1595 में गिरी थी जिसकी वजह से एक सोल्जर को अपनी जान गवानी पड़ी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement