दिल्लीवासियाें को वायु प्रदूषण से मिली राहत

img

नई दिल्ली, गुरुवार, 24 नवंबर 2022। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को दूसरे दिन भी वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने से दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली। दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 173 रही। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली (सफर) ने यह जानकारी दी। इससे पहले बुधवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 193 रहा था। जबकि शहर में मंगलवार को यह 286 रिकॉर्ड किया गया। राजधानी से सटे गुरुग्राम में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 रहा, जो कि मध्यम श्रेणी में रही। नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा जहां सूचकांक 262 रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली के पूसा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 156, हवाई अड्डा क्षेत्र में 140, मथुरा रोड में 152, आईआईटी दिल्ली में 137 और लोधी रोड़ में 124 रहा। जबकि आया नगर में यह 144 रिकाॅर्ड किया गया है। राजधानी में दिल्ली विश्वविद्यालय और धीर पुर के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति खराब श्रेणी में रही। इन इलाकों के वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 215 और 314 रिकॉर्ड किया गया। उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 100 तक अच्छी श्रेणी में माना जाता है। जबकि 100 से 200 के बीच को मध्यम, 200 से 300 तक खराब श्रेणी और 300 से 400 के बीच बेहद खराब श्रेणी तथा 400 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement